India-China Tension: RIC बैठक में बोले एस जयशंकर, अंतरराष्ट्रीय कानून का हो सम्मान | वनइंडिया हिंदी

2020-06-23 2,703

External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar on Tuesday called for "reformed multilateralism" and respect for "international law" during his RIC meeting with foreign ministers of Russia and China. The EAM's participation comes amidst India-China row at the Line of Actual Control (LAC) in Ladakh last week in which 20 Indian soldiers were martyred. While China has accepted casualties, it has declined to give the number.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को रूस-भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान एस जयशंकर ने कहा कि, 'दुनिया की प्रमुख आवाजों को हर तरह से खुद के करने योग्य होना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना, साझेदारों के वैध हित को पहचानने की जरूरत है. इसके अलावे अलग-अलग पक्ष का समर्थन करना और अच्छाई को बढ़ावा देना ही एक टिकाऊ विश्व व्यवस्था का निर्माण करने का रास्ता है।

#IndiaChinaTension #RIC-Meeting #S-Jaishankar

Videos similaires